
Image Source : Social Media
मोबाइल फोन व 2700 नकद बरामद
जिसकी सिविल अच्छी होती थी उसके नाम पर लेते थे लोन
गुरुग्राम,18 जनवरी। साइबर अपराध शाखा पुलिस ने बिना दस्तावेज प्रक्रिया के लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन व 2700 रुपए बरामद किए।
एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व में शिकायत दी कि उसने दिसंबर-2024 में उद्योग विहार में एक पोस्टर लगा देखा था, जिसमें बिना डॉक्यूमेंट प्रोसेस के लोन दिलाने बारे लिखा गया था। उस पोस्टर में दिए व्हाट्सएप नंबरों पर संपर्क करने पर इसको सेक्टर-11 में एक जगह पर बुलाया गया और एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर ले जाकर उसे कहा, उसका 30 हजार रुपए का लोन पास हो गया है और उसे 28 हजार रुपए मिलेंगे। उन लोगों ने उसको 20 हजार रुपए दिए बाकी रुपए मांगने पर उन लोगों ने इसको धमकाया। फरवरी-2025 में इसको ज्ञात हुआ कि उन लोगों ने धोखाधड़ी से ऊसके नाम से करीब 01 लाख 30 हजार रुपए के अलग-अलग 02 लोन करवा लिए थे। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग अंकित किया गया।
,सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में प्रबंधक थाना साइबर पूर्व पुलिस टीम के एसआई कमलजीत ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बिना दस्तावेज प्रक्रिया के नाम पर लोन देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित निवासी कृष्ण नगर, सेक्टर 10, गुरुग्राम व मुकीम निवासी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गुड़गांव गांव, गुरुग्राम केरूप में हुई। आरोपी रोहित को 15 फरवरी तथा आरोपी मुकीम को 16 फरवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी बिना डॉक्यूमेंट प्रक्रिया किए हुए लोन दिलाने के नाम पर जिन लोगों का सिविल अच्छा होता था उनके नाम से अलग-अलग लोन व फाइनेंस करवा लेते थे तथा जिसके नाम से फाइनेंस करवाते थे उसको थोड़े से रुपए देकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से ठगी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए 02 मोबाइल फोन व 2700 रुपए नकद बरामद किए ।