
Image Source : Social Media
गुरुग्राम , 27 फरवरी।थाना उद्योग विहार पुलिस टीम ने दो आरोपियों कल दिल्ली से काबू किया। आरोपियों की पहचान अपूर उर्फ विक्की उर्फ अपूर्व निवासी राजोकरी पहाड़ी, नई दिल्ली व गोविंद निवासी हरिजन बस्ती, राजोकरी (नई दिल्ली) के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की तीन अन्य वारदात का भी खुलासा किया है।
एक व्यक्ति ने 11 जनवरी को थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि 10 जनवरी को टेले परफोर्मेंस कंपनी, गुरुग्राम के बाहर से किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली। शिकायत पर थाना उद्योग विहार में मामला दर्ज कर लिया है।