Photo: तकनीकी खामी की वजह से सर्विस में हो रही देरी की घोषणा के बीच मेट्रो में बैठे यात्री।
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 21 मई। दिल्ली आज देर शाम आए तेज आंधी तूफ़ान व बारिश से कई लाइनों पर मेट्रो सेवा भी प्रभावित होने की सूचना है।
मौजपुर – बाबरपुर लाइन पर साउथ एक्सटेंशन पर मेट्रो रात करीब 9.36 के आसपास करीब चार पांच मिनट रुकी रही। इस दौरान बार बार तकनीकी खामी की वजह से सर्विस में देरी होने की घोषणा होती रही। फिर लगभग 9.40 पर मेट्रो अगले स्टेशन लाजपत नगर के लिए रवाना हुई।
INS और साउथ एक्सटेंशन के बीच भी मेट्रो रूक रूक कर चली और मयूर विहार फेस वन स्टेशन में प्रवेश करते हुए भी रूकी।



