
गुरुग्राम में गर्जना के साथ कड़की बिजली, चली तेज हवाएं, डोले वाहन, बरसे बदरा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम में आज देर शाम लगभग आठ बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी, आसमान धूल के गुबार से भर गया, सड़कों पर चल रहे वाहन हवा के वेग से हिलते नजर आए, तेज आवाज के साथ बिजली कोंधने लगी, फिर बादल बरस उठे और मौसम एकदम से सुहावना हो उठा।
गुरुग्राम में अचानक तेज हवाएं चलने से कई जगह पेड़ उखड़ या उनकी मोटी मोटी डालिया टूटकर जमीन पर गिर गई। कई जगह बड़े बड़े होर्डिंग और बैनर भी गिर गए। धूल ने आसमान को ढक दिया। हवाएं इतनी तेज थी सड़कों पर दौड़ रहे वाहन भी हिलने लगे। कई चालकों ने अपने दोपहिया वाहनों को सड़क किनारे रोक दिया। बड़े वाहन ने अपनी गति कम कर ली। तेज हवाओं की वजह से उड़ रही धूल से आगे देखने में दिक्कत आने लगी। फिर जोरदार गर्जना के साथ बिजली भी कौंधी, जिससे कमजोर दिल वाले सहम गए। सब सुरक्षित स्थान देखने लगे। देर रात तक बैठने वाले रेहड़ी पटरी वालों ने अपना अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। सदर बाजार, महावीर चौक सब जगह अफरातफरी का माहौल नजर आने लगा। फिर बादल बरसने लगे और धूल का गुबार नीचे बैठने लगा। बारिश होने से मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली। आसमान साफ नजर आने लगा।
वहीं, सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। एनएच, MG मेट्रो स्टेशन और दिल्ली महरौली पर कई जगह जाम लग गया।
उधर, दिल्ली में भी तूफान और तेज बारिश से अफरातफरी मच गई। कई जगह जाम लग गया और कई जगह पेड़ उखड़ गए।