
बिट्टू बजरंगी ने फिर दिया विवादित बयान
सपा सांसद रामजीलाल का सिर काटने पर रखा इनाम
रामजीलाल ने राणा सांगा पर दिया था विवादित बयान
पुलिस ने बिट्टू बजरंगी पर दर्ज की एफआईआर
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 मार्च। नूंह दंगों के आरोपी राजकुमार पंचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सपा सांसद रामजीलाल ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी। इससे आक्रोशित गो रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया के जरिए रामजीलाल का सिर काटकर लाने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा कर दी।
बिट्टू ने यह बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक बिट्टू ने भड़काऊ बयान वाली वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया और वीडियो में बजरंगी कह रहा है कि मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की गर्दन काटेगा उसको गो रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा।
बिट्टू बजरंगी की फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट पुलिस अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद वीडियो को सारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेज कर कार्रवाई के लिए कहा गया। इंस्पेक्टर के बयान पर ही सारन थाने में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलना, सद्भाव खराब करना और धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बिट्टू का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वह धार्मिक आयोजन करने जा रहा है।
बिट्टू बजरंगी की सोशल मीडिया पर विवादित बयान की वीडियो
इस मामले पर बिट्टू बजरंगी ने कहा कि जो कोई भी हमारे पूर्वजों के खिलाफ गलत बयान देगा। हम उसका इसी तरह से जवाब देंगे। हालांकि बिट्टू बजरंगी ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि ऐसा विवादित बयान देने की बजाए उन्होंने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की ? इस पर उनका जवाब था कि उनकी कार्यप्रणाली इसी तरह की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह उस समय सदन में होते तो वह वहीं जवाब दे देते।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसीपी जितेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, एसीपी ने यह भी कहा कि जिस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी ने डाली है वह कहीं ना कहीं लोगों को भड़काने, वह आपसे भाईचारे के बीच विद्रोह फैलाने वाली है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसपर संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।