
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 जुलाई। फरीदाबाद में चल रही दो दिवसीय एचटीईटी की लेवल 2 की परीक्षा में आज सुबह की शिफ्ट का पेपर संपन्न हुआ, ऐसे में सेंटर से बाहर निकलते कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी ओर कुछ चेहरों पर हल्की मायूसी भी देखी गई। परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों के अंदर की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उनका कहना था कि ज्यादातर प्रश्न सिलेबस में से ही आए थे लेकिन कुछ सवाल काफी घुमावदार थे। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर में काफी हद तक सिलेबस में से ही सवाल आये हैं लेकिन एसएसटी के सवाल काफी घुमावदार थे, तो वही कुछ परीक्षार्थी व कहना है कि पेपर काफी सरल आया और सिलेबस के ही सवाल थे, इसके अलावा पर एक परीक्षार्थी ने बताया कि जहां एक तरफ पेपर काफी अच्छा आया था वहीं दूसरी ओर केंद्रों के अंदर भी काफी अच्छी सुविधाओं का इंतजाम प्रशासन ने किए हैं, तो वही परीक्षार्थियों के अंदर भी परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं, सेकेंड लेवल की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी समय से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए जिनका पेपर 3 बजे से लेकर 5.30 बजे तक होगा।