
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 जुलाई। फरीदाबाद नगर निगम में हुए सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है।
इस पर जब पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नीरज शर्मा से बात की तो वह इस चार्जशीट पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और नेता मंत्रियों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों और ठेके पर लगाए गए कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। यह केवल खानापूर्ति है, क्योंकि असली आरोपी तो वह नेता और बड़े अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन इस मामले में खानापूर्ति करने के लिए जांच विजिलेंस से करवाई गई। और क्या कहा नीरज शर्मा ने सुनाते हैं आपको…