
फरीदाबाद, 20 जनवरी। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद में लगने वाले सभी अवैध बाजारों पर कार्रवाई की जाएगी। श्रीनिवास ने इसके लिए नगर निगम के सभी ज्वाइंट कमिश्नरों को आदेश दिए।
मोना श्रीनिवास ने आज समाधान शिविर में आई एक शिकायत के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए अवैध रूप से बाजार लगाने और उनको लगवाने में मदद करने वालों की पहचान के बाद कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिक एंड चूज की नीति से नहीं, बल्कि सभी अवैध बाजारों पर कार्रवाई की जाए। श्रीनिवास ने बताया कि समाधान शिविर में शहरवासियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है।