
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 20 जनवरी। फरीदाबाद के खेड़ी थाना क्षेत्र में भारत कॉलोनी के पास हनुमान नगर की गली नंबर 5 में अदानी पीएनजी गैस पाइपलाइन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 11.45 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन से गैस लीक होते हुए देखा। देखते ही देखते पाइपलाइन में आग लग गई।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत बाल्टी और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें काबू में नहीं आईं। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जो मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खेड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अदानी गैस की पाइपलाइन लीक होने के कारण यह आग लगी। गैस लाइन के सुपरवाइजर को तुरंत सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल पाइपलाइन लीक और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गैस लाइन के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन के फटने और आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।