Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 17 अक्टूबर। फरीदाबाद पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने आज पत्रकारों के सवाल जवाब में बड़े ही खुले अंदाज में जवाब दिए। बिग बॉस सीजन 3 जीत चुके विंदू दारा सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के बाद उन्होंने बिग बॉस देखना ही बंद कर दिया था। ऐसे में अब उन्हें नहीं पता कि मौजूदा सीजन में क्या चल रहा है। वहीं, महाभारत के सीरियल में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर की मृत्यु के ऊपर भी उन्होंने बड़ा भावुक होकर अपना बयान दिया और कहा कि आज हम बम बना रहे हैं और अन्य तरह के रिसर्च कर रहे हैं, ताकि एक-दूसरे के साथ लड़ा जा सके, जबकि यह सब गलत है उन्होंने कहा कि हमें आज मेडिकल साइंस में ज्यादा काम करने की जरूरत है, क्योंकि जिस वजह से पंकज धीर जैसे एक अभिनेता को हमने खाया है। उस बीमारी का आज तक कोई भी इलाज सफल नहीं हो पाया है। उन्होंने फरीदाबादवासियों और देशवासियों को दीपावली की शुभकामना दी।



