आईपीएस वाई पूरन कुमार के दोषियों को फांसी देने के नारों से गूंजा फरीदाबाद
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 अक्टूबर। आईपीएस वाई पूरन कुमार के मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आज भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई और प्रदर्शनकारी संगठन के नेताओं ने दिवंगत वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के जिम्मेदार दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की और जबरदस्त नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ड्यूटी पर रहते हुए उन्हें इतना टॉर्चर किया गया कि उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसलिए इसे आत्महत्या नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि इसे हत्या माना जाना चाहिए और उसी स्तर पर कार्रवाई करते हुए दर्ज मामले में नामजद लोगों की गिरफ्तारी करनी चाहिए। उनका कहना था कि आईपीएस पूरन कुमार को अपने पिता की मौत पर भी टॉर्चर किया गया और उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। लक्ष्य संगठन के नेताओं ने एक ही स्वर में मांग की है कि इस मामले में एसआईटी गठित करके उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर दलित समाज में बहुत रोष है और वह चाहते हैं पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ मिले और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।



