Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 अक्टूबर। फरीदाबाद की Adhvitya सोसाइटी की 14वीं मंजिल से राजकुमार चौधरी द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। परिजन आज सुबह सेक्टर 58 थाने पहुंचे। वहां उन्होंने एसएचओ से मुलाकात की और कहा कि राजकुमार चौधरी मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गया था, जिसमें कई लोगों के नाम शामिल थे। कल शाम को एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिजनों और परिचितों का आरोप है कि राजकुमार चौधरी को उसके कुछ साथियों द्वारा जमीन खरीदने को लेकर धोखाधड़ी में फंसाया गया। इस धोखाधड़ी की वजह से उसके ऊपर 8 करोड़ का कर्ज हो गया था। जिससे राजकुमार चौधरी मानसिक रूप से काफी परेशान था। इस परेशानी के चलते उसने अपनी जान दे दी। परिचितों का साफ-साफ आरोप है उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि मरने पर मजबूर किया गया है।
परिजन और कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि सुसाइड नोट और एफआईआर में जिनका नाम शामिल हैं, जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक राजकुमार चौधरी का अंतिम संस्कार नहीं होगा और वे सभी यहां थाने में ही धरना देकर बैठे रहेंगे।



