Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 अक्टूबर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज एवं माता साहिब कौर जी से संबंधित पवित्र ‘जोड़ा साहिब यात्रा’ का शुभारंभ 23 अक्टूबर को दिल्ली से किया गया। यह ऐतिहासिक यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए 1 नवंबर को तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब (बिहार) में संपन्न होगी। दिल्ली से फरीदाबाद पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे और स्वागत किया तथा इस यात्रा को लेकर अपना संबोधन भी दिया। आज यात्रा पलवल से होते हुए आगरा की तरफ प्रस्थान करेगी और फिर पटना साहिब जाकर समाप्त होगी।
संबोधन की मुख्य बातें…
गुरुचरण यात्रा का स्वागत करने का मुझे मिला सौभाग्य ये मेरे लिए गौरव का क्षण
हरियाणा की धरती एक गौरवशाली क्षण का बन रही है साक्षी
दिल्ली से प्रारंभ ये महान यात्रा बिहार में गुरु जी के जन्म स्थान पटना साहिब तक जाएगी
फरीदाबाद को दिल्ली के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है
यह प्रवेश द्वार पवित्र जोड़ा साहब के माध्यम से साक्षात गुरु जी के चरणों की धूल को अपने मस्तक पर धारण कर रहा है
इस पावन अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इस यात्रा के आयोजकों का दिल से आभार और धन्यवाद
गुरुओं की वाणी हमेशा करती रहती है हमारा मार्गदर्शन
गुरु गोबिंद सिंह जी सिर्फ सिखों के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के मार्गदर्शक
इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहब शामिल
हरियाणा सरकार द्वारा 1 नवंबर से 24 नवंबर तक प्रदेश में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा
हमारी सरकार ने पवित्र भूमि चिल्ला साहिब जहां गुरु नानक देव जी ने तपस्या की थी वह भूमि पवित्र गुरुद्वारा साहिब के नाम की
हरियाणा सरकार ने 1984 के दंगों के पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी किया निर्णय
अंत में यात्रा में आए सभी संत गणों, आयोजकों और देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन और स्वागत किया गया।



