Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 अक्टूबर। फरीदाबाद पुलिस ने चाप की दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में एक किशोर सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अब तक 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि हुक्म चन्द की ओल्ड फरीदाबाद मार्केट स्थित सोया चाप की दुकान पर 21 अक्टूबर की रात को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ तथा मारपीट की थी, जिस संबंध में 22 अक्टूबर को थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवा, ध्रुव उर्फ नोनू, श्याम व रोहित ठाकुर शामिल हैं, सभी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि देवा और रोहित ठाकुर 21 अक्टूबर को ओल्ड मार्केट में चाप लेने के लिए गए थे, जहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर उनकी दुकान पर काम करने वाले कारीगरों के साथ कहासुनी हो गई, फिर उन्होंने अपने दोस्तों को बुला लिया और दुकान पर तोड़फोड़ तथा मारपीट की। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



