Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 दिसंबर। पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से अग्रवाल स्कूल सेक्टर-3 के सामने बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि प्रतिबंधित उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई को पूर्णतया कानूनी व पारदर्शी बनाने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर करण सिंह को मौके पर बुलाया गया और COTPA Act का उल्लंघन करते पाए गए 6 दुकानदारों के चालान कराए गए।
फरीदाबाद पुलिस का इस तरह से अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि स्कूलों के आसपास किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।



