Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 दिसंबर। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में स्थित आधार केंद्र अब समस्या हल करने की जगह खुद ही समस्या बना जा रहा है। यहां सुबह से ही लोगांे की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन ज्यादातर लोगों को टोकन नहीं मिल पाने की वजह से बैरंग लौटना पड़ता है। इनमें से कई दूरदराज के इलाके से अपने आधार कार्ड में कोई गलती ठीक करवाने या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं।
बिलकुल सटीक न्यूज सोमवार सुबह इस आधार केंद्र की रियल्टी चैक करने पहुंचा तो भीड़भाड़ और लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दी। लोग यहां पर आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र से जुड़े काम करवाने के लिए मारे-मारे इधर-उधर भटक रहे हैं।
जब हमारे द्वारा कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे दूरदराज क्षेत्र से अपने कामकाज छोड़कर आए हैं और उन्हें अब कल आने के लिए कहा गया है और उन्हें टोकन तक नहीं दिया गया।
हमारे सूत्रों के अनुसार इस आधार कार्ड केंद्र पर रोजाना केवल चालीस टोकन देने के बाद उनका वितरण बंद कर दिया जाता है। सैकड़ों लोग टोकन मिलने की आस में सुबह छह बजे से ही लाइनों में लग जाते हैं, लेकिन 40 लोगों को टोकन बांटने के बाद बाकियों को अगले दिन आने के लिए कहा जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और आधार व परिवार पहचान पत्र से जुड़े काम करवाने के लिए कई दिन तक चक्कर काटने पड़ते हैं।



