Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 दिसंबर। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड, देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक ने घोषणा की है कि उनके वेलनेस-केन्द्रित प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट ‘सर्वम्’ को सेयश वास्तु, भारत के प्रमुख वास्तु शास्त्र सलाहकारों में से एक से वास्तु अनुपालन प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। डीएक्सपी एस्टेट में स्थित सर्वम् को दिल्ली–एनसीआर के उभरते वेलनेस सैंक्चुअरी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो संतुलन, सकारात्मक ऊर्जा और समग्र स्वास्थ्य आधारित जीवनशैली का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है।
गुरुग्राम के सेक्टर 37D में 13.55 एकड़ में फैला यह प्रोजेक्ट आधुनिक शहरी जीवन के बीच प्रकृति और समरसता पर आधारित आवासीय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। सर्वम् का संपूर्ण मास्टर प्लान वेलनेस-ड्रिवन स्पेशियल डिज़ाइन, प्रकृति-प्रेरित तत्वों और समुदाय-केन्द्रित सुविधाओं के इर्द-गिर्द रचा गया है, जिससे यह स्वास्थ्य-सचेत जीवनशैली अपनाने वाले आधुनिक निवासियों की जरूरतों के अनुरूप एक परिष्कृत विकल्प बन जाता है।
वास्तु प्रमाणन के लिए प्रोजेक्ट का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें साइट उन्मुखीकरण, मास्टर लेआउट, स्पेशियल कॉन्फ़िगरेशन, सुविधाओं का ज़ोनिंग, अपार्टमेंट डिज़ाइन और मुख्य प्रवेश द्वार सहित कई विशेष तत्व शामिल थे। इस व्यापक प्रक्रिया ने सुनिश्चित किया कि परियोजना के हर घटक में पारंपरिक वास्तु सिद्धांतों का पालन हो, साथ ही आधुनिक वेलनेस-केंद्रित आवासीय ढांचे की आवश्यकताएं भी पूरी हों।
यह मूल्यांकन पारंपरिक वास्तु शास्त्र पद्धतियों का उपयोग करते हुए किया गया, जिन्हें आधुनिक लक्जरी आवासीय वास्तुकला के अनुरूप समझदारी से रूपांतरित किया गया था। यह प्रक्रिया सिग्नेचर ग्लोबल की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिसके तहत कंपनी केवल सुंदर या कार्यात्मक स्थान ही नहीं, बल्कि ऐसे घर विकसित करती है जो निवासियों के जीवन में संतुलन, शांति और सकारात्मकता भी जोड़ें।
पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश, इन पंचतत्वों से प्रेरित होकर ‘सर्वम्’ का डिज़ाइन तैयार किया गया है, जिससे प्रोजेक्ट अपने निवासियों को स्थिरता, ऊर्जा, समरसता और विस्तार का अनुभव कराए। यह प्रकृति-आधारित दृष्टिकोण प्रोजेक्ट की वेलनेस फिलॉसफी को और सुदृढ़ करता है और इसे दिल्ली–एनसीआर के वेलनेस-केन्द्रित आवासीय परिदृश्य में विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।
प्रमाणन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के को-फाउंडर एवं वाइस-चेयरमैन, ललित अग्रवाल ने कहा, “हमें सर्वम् के लिए वास्तु अनुपालन प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर अत्यंत प्रसन्नता है। हमने परियोजना के डिज़ाइन और विकास चरणों में विशेष ध्यान रखा कि वे बिंदु जिनके कारण आमतौर पर आवासीय समुदायों में वास्तु संबंधी असंतुलन उत्पन्न होते हैं, उन्हें वैज्ञानिक और व्यावहारिक रूप से संबोधित किया जाए। इस प्रक्रिया में सेयश वास्तु हमारा महत्वपूर्ण सलाहकार साझेदार रहा। सिग्नेचर ग्लोबल सदैव ऐसे प्रोजेक्ट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो विचारशील डिज़ाइन और वेलनेस-केंद्रित सुविधाओं का संतुलन बनाए रखें। सर्वम् में वास्तु सिद्धांतों का एकीकरण इसी दर्शन का प्रमाण है।”
द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम और दिल्ली के प्रमुख केंद्रों से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। स्क्वायर यार्ड्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे ने 3.5 गुना विकास दर्ज किया है, जहां 3–4 बीएचके प्रीमियम अपार्टमेंट्स की मांग प्रमुखता से बढ़ी है। ऐसे में सर्वम् इस तीव्रगति से विकसित हो रहे कॉरिडोर में एक समयानुकूल और आकर्षक पेशकश बनकर उभरता है, विशेषकर उन ग्राहकों के लिए जो वेलनेस-ओरिएंटेड घरों की तलाश में हैं।
वास्तु-अनुपालन के साथ-साथ आईजीबीसी प्लेटिनम प्रमाणित यह प्रोजेक्ट सिग्नेचर ग्लोबल की सतत, सामंजस्यपूर्ण और संतुलित आवासीय वातावरण प्रदान करने की दृष्टि को दर्शाता है। प्राकृतिक प्रकाश, क्रॉस वेंटिलेशन, खुले क्षेत्रों की सुविचारित योजना और वेलनेस-ड्रिवन आर्किटेक्चर इसे आधुनिक, समग्र जीवनशैली का एक नया मानक स्थापित करने वाला प्रोजेक्ट बनाते हैं।
निवासियों के लिए समृद्ध और संपूर्ण जीवनशैली सुनिश्चित करने हेतु, डीएक्सपी एस्टेट में सिग्नेचर ग्लोबल ने आइलिसियम क्लब्स, भारत की अग्रणी स्पोर्ट्स और लीजर क्लब मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से कई प्रमुख वेलनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड्स के साथ साझेदारियाँ की हैं। इन साझेदारियों में तत्त्व स्पा, माइकल फेल्प्स स्विमिंग एकेडमी, टाइगर श्रॉफ की मैट्रिक्स डांस एकेडमी, तगड़ा रहो और सुरेश वाडकर की अजीवासन म्यूजिक एकेडमी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं। ये सभी तत्व मिलकर सर्वम् को एक पूर्णत: एकीकृत, भविष्य-उन्मुख और वेलनेस-केंद्रित समुदाय के रूप में स्थापित करते हैं, जहां आराम, स्वास्थ्य, संस्कृति और प्रीमियम अर्बन लिविंग का सुसंगत संगम मिलता है।



