Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 दिसंबर। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव रचना कैंपस सूरजकुंड रोड पर हरियाणा और दिल्ली की टीम के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट मैच कराया गया। जिसमें दिल्ली 19.5 ओवर में 209 रन बनाकर आलआउट हो गई। स्कोर का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 15.3 ओवर में 76 रन ही बना पाई और यह मैच दिल्ली ने बड़ी आसानी से जीत लिया।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष व चेयरपर्सन माधवी हंस, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस, सोनिका हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग (टोनी पहलवान) ने अतिथियों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत के संघचालक प्रताप, महापौर प्रवीण जोशी, दमन कुमार, जितेंद्र गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स, सुरेंद्र देशवाल, अशोक ढल और मानव रचना के खेल निदेशक सरकार तलवार का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने सिक्का उछालकर मैच की शुरुआत की।
प्रांत के संघचालक प्रताप ने दिव्यांग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिव्यांग हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप देश को गौरवांवित नहीं कर सकते। हमारे ‘दिव्यांग’ खिलाड़ी हमें गर्व करने के कई मौके दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस पैरालंपिक से लेकर पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक दिव्यांग एथलीटों ने खेल के क्षेत्र में देश के लिए उपलब्धियां हासिल की है।
महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है और आज हम किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा व चेयरपर्सन माधवी हंस ने कहा कि निःशक्तों को जो व्यक्ति हीन व कमजोर समझते हैं, वे खुद ही छोटी सोच वाले हैं। भगवान की रचना में किसी को ज्यादा मिलता है तो किसी को कम मिलता है, जिनको ज्यादा मिलता है, यह उनका दायित्व बनता है कि वे कमजोर की मदद करें। मनुष्य जीवन में दूसरों के लिए कितने भलाई के काम कर सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बनता था उनके हौसले और जूनून को देखकर नहीं लगता था कि वे दिप्यांग है।



