Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 दिसंबर। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने 45.31 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने जेसीबी कंपनी सेक्टर 58 के पास से एक वैगनआर गाड़ी से 21 किलो 142 ग्राम गांजा बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पहले मामले में सेक्टर 56 क्राइम ब्रांच टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास 45.31 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये आंकी की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने जेसीबी कंपनी सेक्टर 58 के पास से एक वैगनआर गाड़ी से 21 किलो 142 ग्राम गांजा बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।



