Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जनवरी। फरीदाबाद के बीके चौक पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री और सफाई कर्मियों ने सावित्री बाई फूले के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जय घोष किया। वहीं इस मौके पर फरीदाबाद के बहुचर्चित गैंगरेप मामले में कर्मचारी नेता नरेश शास्त्री ने कहा कि महिला को अभी भी इंसाफ नहीं मिला है। महिला की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जहां एक और एक ही दिन एक ही लाइब्रेरी का दो मंत्री शुभारंभ कर देते हैं जोकि फरीदाबाद में चर्चा का विषय है, लेकिन एक गैंगरेप पीड़िता की मदद के लिए सरकार का कोई भी नुमाइंदा और फरीदाबाद में रहने वाले कोई भी मंत्री या नेता नहीं पहुंचा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह गैंगरेप पीड़िता की मदद करें, अन्यथा आंदोलन कर पीड़िता की मदद के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं, नरेश शास्त्री ने 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में भी जानकारी दी।



