Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 जनवरी। फरीदाबाद की सेक्टर 29 रोड़ पर अचानक फट सीमेंटेड आरएमसी सड़क फट गई। जिससे वहां पर गुजर एक ईंटों से भरा ट्राला पलट गया। ट्राले से ईंटें गिरने के कारण कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गईं। जबकि उसमें सवार और वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल गए। सीमेंट से बनी सड़क का इस तरह से अचानक फट जाना, उसकी क्वालिटी पर सवालिया निशान भी खड़ा कर गया है।



