Bikul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस ने 23/24 दिसंबर की रात को जीवन नगर गौच्छी में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने 35 वर्षीय आरोपी शंभू यादव को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जीवन नगर पार्ट 2 गोच्छी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी संजय कालोनी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके यहां शंभू यादव, अपनी पत्नी, बेटी और विकास रहता था। 23/24 दिसंबर की रात को शंभू ने विकास की अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में फावड़ा मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। जिस संबंध में थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने शंभू यादव निवासी हाल जीवन नगर पार्ट 2 गोच्छी को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शंभू को अपनी पत्नी के विकास के साथ अवैध संबंध का शक था। जिसके चलते 23/24 दिसंबर की रात को उसने नींद में सोए हुए विकास पर फावड़ा से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी सरुरपुर स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करता था। आरोपी को कल न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



