Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जनवरी। फरीदाबाद के डींग गांव के रहने वाले सेना में नायब सूबेदार लोकेश चौहान ने 4 से 10 जनवरी तक नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके जहां सेना का नाम रोशन किया। वहीं, उन्होंने हरियाणा प्रदेश फरीदाबाद और अपने गांव का नाम रोशन किया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। आज गांव में पहुंचने पर परिजनों और गांववासियों ने उन्हें नोटों की माला और फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया। परिजनों व गांववासियों ने कहा कि लोकेश ने 2011 में बॉक्सिंग शुरू की थी और उसकी कड़ी मेहनत का ही यह नतीजा है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
गोल्ड मेडलिस्ट नायक सूबेदार लोकेश चौहान ने बताया कि 4 से 10 जनवरी तक नोएडा के गौतम बुद्धनगर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था और उसने 85 किलो भार वर्ग में कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिसका श्रेय वह अपने कोच परिजनों और दोस्तों को देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फाइट महाराष्ट्र के बॉक्सर से हुई, जिसे उन्होंने पहले ही राउंड में नॉकआउट कर दिया। जबकि दूसरी फाइट ऑल इंडिया पुलिस के बॉक्सर से थी और इसी तरह उनकी तीसरी फाइट हरियाणा के बॉक्सर के साथ थी। जिन्हें उसने हराया और वहीं चौथी फाइट उनकी सेवा सर्विसेज के जवान के साथ थी जिसको हराकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया।
इस अवसर पर लोकेश ने अपने परिजनों और गांव वालों द्वारा भव्य स्वागत करने पर सबका धन्यवाद किया। आपको बता दे लोकेश इस समय पुणे में पोस्टेड हैं।
इस अवसर पर लोकेश चौहान के परिजनों और गांववालों का कहना था कि उसने सेना में रहते हुए बॉक्सिंग को लेकर जो कड़ी मेहनत की है, उसी का नतीजा है कि आज वह कई प्रतिभागियों को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रहा। जिसको लेकर उन सभी को उसे पर गर्व है और गांव में जश्न का माहौल है।



