Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जनवरी। फरीदाबाद के एसजीएम नगर में आज उत्तराखंड समाज की तरफ से उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रज्ञा रुद्रप्रयाग से विधायक भारत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिनका स्वागत आयोजकों द्वारा किया गया। वहीं, इस मौके पर उत्तराखंड की महिलाओं व कलाकारों ने मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े हुए लोकगीतों पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। इन सभी प्रस्तुतियों को देखकर अतिथियों व मौजूद सैकड़ों लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
वहीं, इस मौके पर उत्तराखंड की एक महिला कलाकार से हमने बातचीत की और उन्होंने उत्तरायणी कौतिक के बारे में बताया कि हर वर्ष 14 जनवरी को उत्तराखंड में मकर संक्रांति को उत्तरायणी कौतिक के रूप में मनाया जाता है जो कि उत्तराखंड की पुरानी परम्परा है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने भी उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी गई प्रस्तुतियां मंच पर दी हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार प्रगट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से उनकी अगली पीढ़ियों पर उत्तराखंडी संस्कार और परंपराएं पहुंच रही है ।
वहीं, उत्तराखंड समाज के फरीदाबाद के निवासियों ने इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इस आयोजन में आकर ऐसा लग रहा है जैसे पूरा उत्तराखंड हरियाणा की धरती पर आ गया हो ।
वहीं, उत्तराखंड रुद्रप्रयाग से विधायक भारत चौधरी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में पहुंची और उन्होंने अपने संबोधन में सभी को शुभकामना दी और कहा कि आज उत्तराखंड का समाज ओर लोग खूब आगे बढ़ रहे है । उन्होंने कहा कि आज हरियाणा को धरती पर मिनी उत्तराखंड को देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।



