Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जनवरी। फरीदाबाद में आज जिला कॉंग्रेस कमेटी ने मनरेगा का नाम बदलने का विरोध एक दिवसीय उपवास रखकर किया। इस उपवास में जहाँ स्थानीय कॉंग्रेसी नेता शामिल हुए वहीँ हिसार से पूर्व सांसद चौधरी बृजेन्द्र सिंह भी उपवास में शामिल होने के लिए एनआईटी पांच नंबर पी ब्लॉक के महात्मा गाँधी पार्क पहुंचे और गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई और उन्हें नमन किया।
इस मौके पर बृजेन्द्र सिंह मीडिया से रूबरू हुए और कहा की सरकार मनरेगा को मार रही है। वहीँ फरीदाबाद में उनके डीसी रहते हुए कार्यकाल पर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगाया बोले 16 – 17 वर्षों में बहुत कुछ बदल जाता है।
बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि मनरेगा में कोई कमिया नहीं, बल्कि उसका कत्ल हो रहा है जोकि समाज के पिछड़ा और गरीब वर्ग को एक अधिकार के रूप में दिया गया था की कोई भी व्यक्ति जो अपने हाथ से काम करना चाहे, उसको यदि वो मांग करे तो उसको सरकार बाध्य थी की एक साल में सौ दिन कम से कम रोजगार प्रदान करने के लिए और उसमे 90 प्रतिशत फंडिंग केंद्र सरकार की थी जबकि राज्यों की मात्र 10 प्रतिशत थी। लेकिन अब जो मनरेगा के साथ किया गया है की मनरेगा की आत्मा उससे निकाल ली गई है। अधिकार ख़तम कर दिया और केंद्र ही निर्धारित करेगा की किस प्रदेश में कितने लोगों को ये रोजगार दिया जाएगा और उसके हिसाब से ही उसके आधार पर ही पैसे का आवंटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकार का जो भाव था वो अब खत्म हो गया है और दूसरा यह है की फंडिंग जो है 60 – 40 कर दी गई है। इसमें 40 फीसदी प्रदेश की सरकारें देंगी, फिलहाल में राज्य सरकार ऐसी हालत में नहीं है की इस बदली हुई नई योजना जी राम जी के लिए दे सकें। उन्होंने आरोप लगाया की मनरेगा जैसी स्कीम खत्म करने की बजाए यह स्कीम खुद ब खुद मर जाए उस तरह का इंतज़ाम इन लोगो ने कर दिया है।
वहीँ बीते दिन फरीदाबाद की सद्भावना यात्रा पर मीडिया में उनके बयानों पर ( फरीदाबाद में जिला उपायुक्त कार्यकाल को लेकर ) उन्होंने कहा कि मैंने देखा की किस तरह से मीडिया में मेरे दिए गए बयानों को बदला गया है। जिसमे मै आपको दो चार बिंदु बता दूँ की फरीदाबाद का पुनर्जन्म दिल्ली मथुरा का कॉरिडोर जो बना है, जिसका पहला चरण दिल्ली बदरपुर का साढ़े चार किलोमीटर वाला पुल 2010 में बनकर तैयार हुआ था और उसके बाद के चरण भी सारे के सारे अंडर कंस्ट्रक्शन थे और इसी तरह से मेट्रो ट्रैन का प्रोजेक्ट 2012 में बनने शुरु गया था। जिसका 2015 में मोदी ने उद्घाटन जरूर कर दिया था लेकिन उसके बाद से मेट्रो का एक भी नया पिलर फरीदाबाद में नहीं रखा गया है।
वहीँ उन्होंने मीडिया में चल रही चर्चाओं के विषय पर बोला कि मै जब फरीदाबाद का डीसी था जो की 16 – 17 साल पुरानी बात है और इतने वर्षो पर बहुत कुछ बदल जाता है और ऐसा बदलाव सबमे आता है और पत्रकार साथी आपमे भी बदलाव जरूर आया होगा का जवाब देकर बात का जवाब दिया। वहीँ उन्होंने भाजपा पर साफ़ साफ़ आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नाम बदलने की जगह काम करें तो जायदा बेहतर होगा और भाजपा के राज में विकास कितना आया है वह विकास को ढूंढ रहे है, जबकि विकास नाम के बच्चे जरूर मिलते हैं, लेकिन जिस विकास का जिक्र सरकार करती है उसको तो हम ढूंढते फिर रहे हैं। वहीँ उन्होंने कहा मनरेगा को लेकर कॉंग्रेस पूरी तरह से जी राम जी बिल का पुरज़ोर विरोध जारी है।
वहीँ बड़खल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप और AICC की सदस्य पराग शर्मा ने कहा कि मनरेगा जैसी सफल योजना को मौजूदा सरकार ने छेड़छाड़ कर बदलने का जो काम किया है वह गरीब और पिछड़ावर्ग के लोगों के साथ अन्याय है जिसे लेकर वह आज सांकेतिक रूप से एक दिवसीय उपवास कर रहें हैं जिसमे फरीदाबाद जिले के तमाम कॉंग्रेसी शामिल हुए हैं।



