कैबिनेट मंत्री ने फरुखनगर–डाबोदा मोड़ सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, कहा बाईपास व बुनियादी सुविधाओं को मिलेगी प्राथमिकता
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जनवरी। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नए मास्टर प्लान के तहत फरुखनगर क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जा रही है। मास्टर प्लान में शामिल बाईपास, सड़क, बुनियादी ढांचा और नागरिक सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा, जिससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार को फरुखनगर क्षेत्र में फरुखनगर से डाबोदा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फरुखनगर पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा कैबिनेट मंत्री का परंपरागत ढंग से नागरिक अभिनंदन किया गया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकता रही है। इस मार्ग के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों को शुभकामना देते हुए कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि फरुखनगर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वर्षों से लंबित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए मास्टर प्लान में फरुखनगर बाईपास, बस स्टैंड, सीवर व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और बिजली से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर पूरी तरह खरी उतरेगी और फरुखनगर सहित पूरे गुरुग्राम जिले में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका फरुखनगर के चेयरमैन बीरबल सैनी, उप-चेयरमैन प्रदीप यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, किसान क्लब अध्यक्ष राव मान सिंह, पातली हाजीपुर के सरपंच धर्मपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चंदू बाईपास व फरुखनगर तक फोर-लेन से यातायात को मिलेगी बड़ी राहत
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम–फरुखनगर मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए चंदू में बाईपास तथा चंदू से फरुखनगर तक सड़क को फोर-लेन करने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र में नेशनल बर्ड सेंचुरी होने के कारण कुछ तकनीकी अड़चनें थीं, जिन्हें शीघ्र दूर कर धरातल पर स्पष्ट बदलाव दिखाई देगा। स्थानीय नागरिकों द्वारा फरुखनगर फाटक पर अंडरपास की मांग पर उन्होंने कहा कि मार्ग के फोर-लेन होने से फाटक पर जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और यदि इसके बावजूद आवश्यकता महसूस हुई तो वहां अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा।



