Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस की कमांडो टीम ने आज बिना नंबर प्लेट को बाइक पर जा रहे दो युवकों को अचानक से रास्ते में रोककर पूछताछ शुरू कर दी। दरअसल आज बीपीटीपी फ्लाईओवर के पास से एक स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर ना तो आगे से दिखाई दे रहा था और ना ही पीछे से। जिसके चलते क्षेत्र में गुप्त रूप से गश्त कर रही फरीदाबाद कमांडो पुलिस की टीम ने संदिग्ध बाइक को रोका और उस पर सवार दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों युवकों से बाइक के कागज मांगे गए युवकों के पास बाइक के कागज नहीं थे। जिस पर पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ शुरू कर दी।
वहीं, युवकों ने बाइक की आरसी अपने परिजनों से फोन पर मंगवाई जिसके बाद यह कन्फर्म हुआ कि बाइक इन्हीं युवकों की है। कमांडो टीम के साथ पुलिस कर्मी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर फरीदाबाद कमांडो की टीम सरप्राइज रूप से शहर में विभिन्न इलाकों में गश्त लगाती है और इस तरह के संदिग्ध वाहनों ओर बाइक सवारों पर नजर रखी जाती है। उसी के तहत आज बीपीटीपी पुल के पास उन्होंने जिन युवकों को रोका है। उनको बाइक पर जहां पीछे की नंबर है ही नहीं, वहीं आगे नंबर प्लेट होने के बावजूद उसे टेड़ा करके नीचे झुकाया हुआ है जिससे उन्हें यह बाइक संदिग्ध लगी और उन्हें रोक लिया।
अनिल कुमार ने बताया कि युवकों ने फोन पर आरसी दिखाई है और यह बाइक युवकों के पिता के नाम पर रजिस्टर है। वहीं युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था वहीं नंबर प्लेट भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ट्रैफिक पुलिस के जेडओ के पास इन युवकों को ले जाया जाएगा और आगामी कार्रवाई को किया जाएगी कि इन युवकों ने जो भी यातायात के नियमों का उल्लंघन की है उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।



