Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 जनवरी। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89 स्थित ऑनर सोसाइटी में दिनदिहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सोसाइटी के मकान नंबर जी-50 के फोर्थ फ्लोर पर चोर फ्लैट का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी, 12 हजार रुपये कैश और कीमती घड़ी लेकर फरार हो गए। घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब सेठी परिवार वृंदावन में दर्शन के लिए गया हुआ था।
इस चोरी ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी में संदिग्ध बाइक सवार चोर कैद हो गए हैं। वहीं, सेठी परिवार को इस चोरी के पीछे घर की घरेलू सहायिका पर है।
इस बीच, बीपीटीपी क्षेत्र की पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटा लिए है। परिवार को उम्मीद है पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर उनका सामान लौटा देगी।



