Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 14 जनवरी। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (FITBAR) द्वारा होटल डिलाइट सरोवर पोर्टिको में नववर्ष का उत्सव FITBAR डायरी 2026 का विमोचन एवं नई आयकर कानून के अंतर्गत कैपिटल गेन टैक्स पर सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह सहायक आयकर आयुक्त (ACIT) फरीदाबाद रहे।
इस अवसर पर विजय सिंह द्वारा FITBAR की डायरी का विमोचन किया गया। उन्होंने डायरी को फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एवं उसके सदस्यों के लिए एक ज्ञानकोश (एनसाइक्लोपीडिया) बताते हुए कहा कि इसमें बेंच एवं बार से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है, जो कर सलाहकारों, अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही उन्होंने जीडीपी और कर अनुपालन में कर पेशेवरों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
FITBAR के अध्यक्ष शिव प्रकाश भारद्वाज ने कर जगत (टैक्स फ्रैटरनिटी) की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयकर पेशेवर न केवल सरकार के राजस्व संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, बल्कि समाज में कर जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। एसीआईटी आर के सिंह, आईटीओ अनिल बत्रा और अन्य अधिकारियों ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में सीए संजय चांडक, अधिवक्ता एस पी लाल, एडवोकेट शशिकांत सिंह, एडवोकेट संजय मंगला, एडवोकेट सुनील मंगला, सीए सुधीर चौधरी एवं FITBAR के सचिव सीए आरुष गुप्ता ने डायरी की उपयोगिता और सेमिनार के लाभों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यह डायरी एवं इस प्रकार के सेमिनार सभी कर पेशेवरों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में एडवोकेट एस. एन. त्यागी, एडवोकेट बलबीर सिंह, एडवोकेट अमित जैन,एडवोकेट डी. आर. चौधरी, सीए वाई. के. जोनेजा, सीए कमल लखानी, एडवोकेट वी. पी. शर्मा, सीए विजय चौधरी, एडवोकेट प्रमोद कौशिक, एडवोकेट आशीष सिंगला, एडवोकेट ललित मितल, सीए दीपक गर्ग, सीए सन्तोष अग्रवाल, सीए तरुण गुप्ता, एडवोकेट हर्ष मक्कड, सहित अनेक पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह को FITBAR के सदस्यों एवं प्रायोजकों द्वारा पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



