Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। फरीदाबाद में आयोजित 34वीं नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2025-2026 में गुरुग्राम पुलिस के उप-निरीक्षक राजबीर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उप-निरीक्षक राजबीर ने 105 किलोग्राम वर्ग वर्ग में अपनी उच्च स्तरीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
विकास अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात SI राजबीर को बधाई देते हुए कहा कि फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित आयोजित 34वीं नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2025-2026 गुरुग्राम पुलिस के लिए गौरव का क्षण रहा, जब पुलिस आयुक्त गुरुग्राम की सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात SI राजबीर ने पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस (Bench-Press) में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक/Gold Medal जीतकर गुरुग्राम पुलिस/हरियाणा पुलिस सहित हरियाणा का नाम रोशन किया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में
देश के 24 राज्यों से लगभग 1600 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें हरियाणा के 145 खिलाड़ी शामिल रहे। SI राजबीर ने इस प्रतियोगिता के 105 किलोग्राम (मास्टर कैटेगरी) भारवर्ग की बेंच प्रेस (Bench-Press) स्पर्धा में अपनी उच्चकोटि व उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
SI राजबीर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल, तहसील गोहाना के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार सहित फरीदाबाद रहते है। वे वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नियुक्त हुए थे और वर्तमान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के कार्यालय की सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात है।
SI राजबीर उपरोक्त मेडल सहित कुल 3 इंटरनेशनल मेडल जीत चुके है, जिनमें 1 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसी प्रकार SI राजबीर के नाम 5 नेशनल मेडल, जिनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वही नार्थ-इंडिया-पॉवर-लिफ्टिंग चैंपियनशिप में SI राजबीर द्वारा कुल 43 मेडल, जिनमें 31 गोल्ड, 8 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज अपने नाम किए है।
खेलों के साथ-साथ पुलिस सेवा में भी SI राजबीर का योगदान सराहनीय रहा है। उनकी उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग, बल्कि राज्य के युवाओं को भी प्रेरित करती है। SI राजबीर की इच्छाशक्ति पुलिस सेवा/जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की अनूठी मिसाल है।
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी SI राजबीर व अन्य विजेता खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना व उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामना दी तथा उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करके अपना व अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।



