Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 जनवरी। फरीदाबाद के चार गांवों में करीब 10 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी में जिला टाउन प्लानर एनफोर्समेंट द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
आपको बता दें नगला माजरा, चांदपुर, रायपुर कला, जफरपुर माजरा में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। इनमें से दो कालोनियां तीन-तीन एकड़ और एक कॉलोनी चार एकड़ में बन रही थी। डीटीपी के पीले पंजे ने सोमवार को यहां पर बन रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को भी जमींदोज कर दिया गया।
इस कार्रवाई को लेकर जिला टाउन प्लानर यजन चौधरी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर लोगों की गाढ़ी खून पसीने की कमाई को झूठे लालच देकर लगवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिना जांच पर के कोई भी प्लॉट या जगह नहीं खरीदें जहां पर कागजात पूरे हैं वहीं पर ही जमीन खरीदे जहां पर मंजूरी मिली हुई है। वहीं पर उचित जगह पर ही जमीन लेनी चाहिए, अन्यथा उनके जीवन भर की कमाई बेकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है जो लोगों को बहलाफुसला कर उनको प्लॉट बेच रहे हैं।



