Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जनवरी। फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी विजय प्रताप के सैनिक कॉलोनी स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है। विजय प्रताप बड़खल विधानसभा सीट से 2019 और 2024 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। सुबह 7 बजे ईडी की कई टीमें जांच के लिए घर के अंदर पहुंची।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप के सैनिक कॉलोनी निवास पर आज ईडी की रेड को लेकर पलवल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण दलाल फरीदाबाद पहुंचे और इस रेड को लेकर भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों पर हमलावर होते हुए उन्हें नालायक, भ्रष्टाचारी और हरामखोर तक बता डाला। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के नेताओं में हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करें और खुली बहस करें तब हम बताएंगे की कैसे भाजपा के नेता और मंत्री अरबों-खरबों की संपत्ति बना चुके हैं और जो नेता कभी भूखे मरते थे, आज उनके होटल और कारखाने चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र प्रताप और चौधरी विजय प्रताप की जितनी भी संपत्ति है। वह उनके दादा के समय की हैं, लेकिन भाजपा के चोर मंत्रियों, विधायकों और चेयरमैनों ने जो बेईमानी से जो पैसा कमाया है हम उसकी लिस्ट बना कर देंगे और यहां के इनकम टैक्स तथा डरपोक अधिकारियों से कहेंगे कि यदि उनमें जमीर है तो इन पर भी करो छापेमारी और बेशक हमारे यहां भी करो।



