File Photo Source: Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। जिला गुरुग्राम में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत किसानों को उपलब्ध कराए गए कृषि यंत्रों का पुनः भौतिक सत्यापन 20, 21 और 22 जनवरी को किया जाएगा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल तंवर ने बताया कि – सरकार द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान की राशि प्रदान की जाती है। फसल अवशेष प्रबंधन योजना 2025-26 के अंतर्गत 70 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया था। जिन किसानों को 1 लाख रुपये से अधिक की अनुदान राशि प्राप्त हुई है, उनके कृषि यंत्रों का 30 प्रतिशत अनुदान जारी करने से पूर्व योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुनः भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्यक है।
डॉ अनिल ने बताया कि इस संदर्भ में डीसी अजय कुमार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदे गए हैं, वे संबंधित तिथि को निर्धारित स्थान पर अपने कृषि यंत्रों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। किसानों द्वारा यंत्र खरीद के पश्चात 10 दिवस के भीतर पोर्टल पर बिल अपलोड किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन डीसी गुरुग्राम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा सत्यापन के दौरान कृषि यंत्रों की उपलब्धता एवं स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा तथा किसानों द्वारा खरीदे गए यंत्रों का मिलान बिल एवं विवरण सूची के अनुसार किया जाएगा।
गुरुग्राम ब्लॉक के किसानों का भौतिक सत्यापन गुरुग्राम में किया जाएगा। फर्रुखनगर ब्लॉक के किसानों का सत्यापन अनाज मंडी, फर्रुखनगर में किया जाएगा। इसी प्रकार पटौदी ब्लॉक के किसानों का भौतिक सत्यापन नई अनाज मंडी (हेलीमंडी), पटौदी में तथा सोहना ब्लॉक के किसानों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, सोहना में किया जाएगा।



