Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जनवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ सोमवार को गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बाठ के वहां पहुंचे ही अवैध रेहड़ी-पटरी वालों में हड़कंप मच गया। वे अपने सामान के साथ इधर-उधर भागते नजर आए। बाठ ने इस दौरान कठोर कार्रवाई करते हुए कई रेहड़ियों को बुलडोजर से तुड़वाई।
वहीं, उन्होंने यहां पर रेहड़ी वालों से उगाही करने वालों को चेतावनी भी। उन्होंने कहा कि इन उगाहीबाजों की वजह से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि वे 15 दिन में रेलवे स्टेशन के आसपास की सड़क का नक्शा बदल देंगे।



