Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 जनवरी। बल्लभगढ़ स्थित जैनित हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक 32 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों में भारी रोष है और उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शांति देवी का कहना है कि युवक खुद बाइक से अस्पताल पहुंचा था, जिसे दाखिल कर लिया गया लेकिन उसकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई, लेकिन अस्पताल वालों ने समय रहते उसे रेफर नहीं किया तो वह उसे अन्य निजी अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई। अब परिजनों का सीधा आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से ही यह मौत हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है।
वहीं, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक को 20 तारीख को जैनित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 21 तारीख को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा लगाए गए लापरवाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए युवक का मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई या किसी अन्य चिकित्सकीय कारण से।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की राय के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में अस्पताल या डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।



