
कहा, ‘सभी व्यवस्थाएं सही मिली’
नहीं मिली कोई शिकायत
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 अप्रैल। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज गेहूं की आवक को लेकर तिगांव अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और मंडी में अपने सामने गेहूं की नमी को चेक करवाया। इस मौके पर उन्होंने किसानों और अनाज मंडी के अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से बातचीत की। राज्य मंत्री के अचानक मंडी में पहुंचने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश नागर ने कहा कि मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वह आज तिगांव मंडी में पहुंचे थे लेकिन यहां व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को भी जरूरी दिशानिर्देश दिए। नागर ने कहा कि उन्होंने किसानों और मंडी अधिकारियों से भी बातचीत की है और फिलहाल किसी भी तरफ से कोई भी ऐसी समस्या सामने नहीं आई है और जैसे-जैसे अनाज मंडियों में आ रहा है वैसे-वैसे इसकी खरीददारी की जा रही है।