
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अप्रैल। सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद काउंसलिंग के माध्यम से करियर के बेहतर अवसरों के प्रति जागरूक करने के लिए आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा फतेहपुर में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता सिंह के सार्थक प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में 12वीं कक्षा के बाद पढ़े जाने वाले विभिन्न तकनीकी एवं व्यवासायिक पाठ्यक्रमों के विषय में सशक्त भविष्य एवं संभावित रोजगार के अवसरों के दृष्टिगत आकाश इंस्टीट्यूट के जाने-माने शिक्षाविद्ों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विकास सिंह मैती भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आकाश इंस्टीट्यूट से शिवम श्रीवास्तव व संदीप ने 12वीं कक्षा (नॉन मेडिकल व मेडिकल) के बच्चों को आगे के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान निखिल बंसल ने सभी संकायों में सीएलएटी तथा आईआईएम से जुड़े करियर चयन और आगे की पढ़ाई के संबंध में छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता सिंह द्वारा आकाश इंस्टीट्यूट से सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए कम खर्चे पर आगे की तैयारी के अनुरोध पर इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में सभी संभव प्रयास करेंगे।