Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 दिसंबर। फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव 2025 का शुभारंभ हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री राजेश नागर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर आयोजक संस्था गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा मंत्री राजेश नागर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर गुर्जर समाज से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम चौपाल शुरू किया गया और इस दौरान सोशल मीडिया की मशहूर इन्फ्लूएंसर ज्ञानो गुजरी अपनी टीम के साथ पब्लिक में बैठी हुई दिखाई दीं। ज्ञानो गुजरी ने पारंपरिक गुजरी वेशभूषा पहन रखी थी और वे गुर्जर महोत्सव का लुत्फ लेती हुईं और दर्शक दीर्घा में ही थिरकते हुए नजर आईं।
वहीं, इस मौके पर राजेश नागर ने गुर्जर महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया और कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से गुर्जर समाज की लुप्त हो रही संस्कृति के बारे में लोगों को जानने को मिलता है। महोत्सव में केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग पहुंचे है और समाज की संस्कृति से लोगों को रू-ब-रू करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड में महोत्सव का चौथी बार आयोजन हो रहा है और हर साल यह भव्य रूप लेता जा रहा है। इस आयोजन के लिए आयोजकों की पूरी टीम को धन्यवाद करते हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इन तीन दिनों में लाखों की भीड़ यहां पहुंचेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी गुर्जर महोत्सव जा आयोजन हो इसके लिए भी विचार किया जा रहा है।
वहीं, गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के सदस्यों ने गुर्जर महोत्सव के बारे में बताया कि किस तरह से तीन दिन तक गुर्जर समाज की संस्कृति और आर्ट को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगे।



