Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ शुक्रवार को डीटीपीई अमित मधोलिया के बुलडोजर खूब गरजे और चार अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया गया। इस अभियान के दौरान दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 18 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चली इस कार्रवाई से अवैध प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया।
पहला अभियान बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव बोहरा कलां में चलाया गया। यहां दो अलग-अलग अवैध कॉलोनियों को निशाना बनाया गया। पहली कॉलोनी करीब 4 एकड़ में फैली थी। जिसमें 5 औद्योगिक शेड, भवन, 2 दुकानें, 6 डीपीसी और चारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई।
दूसरी कॉलोनी करीब 3 एकड़ में थी, जिसमें 5 डीपीसी और एक अधूरी निर्माणाधीन इमारत को गिराया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दूसरा अभियान सेक्टर-10ए पुलिस थाना (हयातपुर चौकी) क्षेत्र के गांव गढ़ी हरसरू और गोपालपुर में किया गया। गढ़ी हरसरू में करीब 7 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में 2 डीपीसी, चारदीवारी और एक डीलर ऑफिस को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया गया।
वहीं, गोपालपुर गांव में करीब 2 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी और पूरी मिट्टी की सड़क नेटवर्क को जमींदोज कर दिया गया।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। पिछले कई महीने से अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थीं। ये कॉलोनियां बिना किसी अनुमति के कृषि भूमि पर काटी गई थीं और यहां प्लॉट बेचे जा रहे थे। कई मामलों में तो लोगों से लाखों रुपये ठग लिए गए थे।
उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जो लोग कृषि भूमि पर कॉलोनी काट रहे हैं या प्लॉट बेच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही खरीददारों से भी अपील की गई है कि वे रजिस्ट्री और सरकारी मंजूरी देखकर ही प्लॉट खरीदें, वरना उनका पैसा डूब सकता है।
प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम के कई और इलाकों में ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। अवैध कब्जों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।



