
चेताया, ‘भाजपा विपक्ष को नाकारने का काम ना करें, वरना बहुत जल्दी लोग उन्हें याद करवा देगी‘
कांग्रेस को वोट देकर भाजपा की मनमानी रोके
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 फरवरी। निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जहां 200 करोड़ रुपये के घोटाले की याद दिलवाई, वहीं गरीबों के लिए बने मकानों को हड़पने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत भाजपा के वोट प्रतिशत के लगभग बराबर था और भाजपा विपक्ष को नाकारने, का काम ना करें। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद निगम निगम में कांग्रेस जीतेगी। इस मौके पर उनके साथ पृथला विधायक रघुवीर तेवतिया और पूर्व विधायक नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद की दुर्दशा और भ्रष्टाचार के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह ट्रिपल इंजन की सरकार है और फरीदाबाद के अंदर लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं चाहे वह बिजली पानी सीवर आदि हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला सबको मालूम है और अब गरीब लोगों के लिए बनाए गए मकान भी यह लोग खा गए हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि भाजपा की मनमानी और भ्रष्टाचार तथा अहंकार पर अंकुश लगाने के लिए जो तीसरे इंजन की बात हो रही है उसमें आप विपक्ष की सरकार बनाएं ताकि जनता का पैसा जनता के हित में खर्च हो सके और भाजपा की मनमानी न चल सके। दीपेंद्र ने कहा कि फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी समेत नगर निगम में कांग्रेस जीतेगी। कांग्रेस ट्वीट पार्टी है के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा से दो प्रतिशत ज्यादा वोट हासिल किया वही उनके समेत पांच सांसद जीत कर आए तो क्या यह ट्विटर सरकार है। वहीं उन्होंने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मात्र आधा प्रतिशत वोट भाजपा ने ज्यादा हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में अहंकार भी है इसलिए वह विपक्ष को नाकारने, का काम ना करें, वरना बहुत जल्दी लोग उन्हें याद करवा देंगे कि विपक्ष मजबूत है।