
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 फरवरी। दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। फरीदाबाद के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी फरीदाबाद विक्रम सिंह यादव ने बताया कि कल सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएंगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में करीब 13 लाख 70 हजार मतदाता है। इसके अलावा 1300 के करीब पोलिंग पार्टियों बनाई गई है और करीब 10,000 अधिकारियों की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने शरारती तत्वों को भी चेतावनी दी है कि वह किसी तरह का भी उपद्रव ना करें अन्यथा सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए तमाम पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहेंगे।