Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 अक्टूबर। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए राज्य में अब जिमों में महिला ट्रेनर रखना जरूरी होगा। इसको लेकर महिला आयोग सोमवार को निर्देश जारी करेगा। इसका जहां फायदा महिलाओं को भी होगा वहीं, जिमों की आमदनी भी बढ़ेगी।
बिलकुल सटीक न्यूज ने आज महिला जिम ट्रेनर को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के साथ विशेष बातचीत की। बातचीत के दौरान रेनू भाटिया ने बताया कि महिला आयोग आने वाले सोमवार को एक पत्र जारी करेगा। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के जिमों के अंदर महिला जिम ट्रेनर रखना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम जिम में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ही 95 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन करना शुरू कर दिया है।
चेयरपर्सन का कहना है कि ऐसा करने से बहुत से ऐसे परिवार है,ं जो अपनी लड़कियों और महिलाओं को जिम में इसलिए नहीं भेजना चाहते कि वहां ज्यादातर पुरुष होते हैं। अब वे भी अपने बच्चों को निश्चित होकर जिम में भेज पाएंगे।
उन्होंने कहा कि महिला आयोग ऐसी लड़कियों के ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग दिलवाएगी, जिससे उन्हें जिम में नौकरी मिलेगी और वहां आने वाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिम में लेडीज ट्रेनर होने से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जिम में पहुंचेंगी, जिससे जिम संचालक की भी आमदन बढ़ेगी।



