Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 दिसंबर। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीसरी ओपेन वॉटर नेशनल फिनस्विमिंग प्रतियोगिता महाराष्ट्र के मालवन में चिबला बीच पर संपन्न हुई। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में हरियाणा के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया।
फरीदाबाद के डीसी मॉडल स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र उदित मलिक ने समग्र फिन स्विमर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, झज्जर के आरव भारद्वाज ने 1 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। दोनों तैराकों की इस उपलब्धि ने आगामी फिन स्विमर्स के लिए समुंदर में तैराकी के प्रति उत्साह और हौसला बढ़ाया है।
अंडरवॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के सचिव ए के पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक वितरण समारोह में अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल तपन कुमार पाणिग्रही ने दोनों प्रतिभागियों को पदक प्रदान किए।
अंडरवॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के प्रधान दीप भाटिया ने दोनों तैराकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में और अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस जीत ने साबित कर दिया कि हरियाणा के युवा फिनस्विमिंग और ओपन वॉटर तैराकी में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक हैं।



