Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 दिसंबर। फरीदाबाद के सीकरी गांव में बीते कल अचानक 17 वर्षीय हिमांशु नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोग हिमांशु को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु की मां हरवती ने बताया कि वह सुबह अपने बच्चों को सही सलामत छोड़कर ड्यूटी पर गई थी, परंतु करीब 10.30-11 बजे उसे फोन आया कि उसके बेटे की हालत गंभीर है। उसके बाद वह गांव में पहुंची तो वहां पर पता चला कि हिमांशु स्कूटी पर था और कुछ लड़के चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए थे और उनके हाथों में लाठी डंडे थे। इससे ज्यादा उसके पास और कोई जानकारी नहीं है वह चाहती है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वहीं, सीकरी गांव के सरपंच विवेक ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव का एक 17 साल का बेटा जिसका नाम हिमांशु था उसकी मौत हो गई। जिसे उसी के दोस्त सिविल अस्पताल फरीदाबाद लेकर गए थे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस पूरे मामले मे उचित कार्रवाई करेगी।
उधर, सीकरी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक सीकरी गांव का लड़का मृत अवस्था में आया है। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पर देखा कि 17 वर्ष युवक जिसका नाम हिमांशु है और सीकरी गांव का रहने वाला है उसकी मृत्यु हो चुकी है। जिसकी जांच के लिए पुलिस गांव में पहुंची, जहां पर घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है और चश्मदीद लोगों से भी बातचीत की गई। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि हिमांशु स्कूटी पर सवार था और अचानक वह नीचे गिर गया। जिसके चलते उसके साथ यह हादसा हो गया। उसका किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ फिलहाल पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है परिजनों ने शिकायत दे दी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।



