
file photo source: social media
सूरजकुंड मेले पहुंचे सीएम
डंकी रूट पर कानून लाएगी राज्य सरकार
डंकी रूट के एजेंटों की जा रही है पहचान
केजरीवाल पर साधा निशाना
कहा- दिल्ली ने झूठों को हराया
दिल्ली की जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी भाजपा
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां डंकी रूट मामले में चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को इस रास्ते से विदेश भेजने वाले एजेंटों की पहचान कर उनकी सूची बनाई जा रही है। राज्य सरकार जल्द ही विधानसभा में इसके लिए कानून भी लाने वाली है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठों को हरा दिया है और भाजपा दिल्ली वासियों के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। सैनी यहां 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले पहुंचे थे और उन्होंने राज्य के मंत्रियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।
मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है, उसको सरकार पूरा करने का काम करेगी। दिल्ली की जनता से जो वादे केजरीवाल ने किए थे किसी भी वादे पर केजरीवाल खरा नहीं उतरे। आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दे रहे हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के राज वाले कुछ राज्यों में लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है। जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार थी, उन जगहों पर जहां भी पर भाजपा की सरकार बन रही है यह योजनाएं वहां पर लागू हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को जो गलत रास्ते से दूसरे देशों में भेज रहे हैं, ऐसे एजेंटों की सूची तैयार कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इसको लेकर सरकार विधानसभा में भी एक्ट ला रही है।
वहीं, अन्य मंत्रियों ने भी केजरीवाल को झूठ बताया और कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया, इसीलिए जनता ने आम आदमी पार्टी को सबक सिखाया है।