
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 9 फरवरी।अपराध शाखा पुलिस ने आज अलग-अलग जगहों से तीन युवकों गिरफ्तार किया और उनसे पिस्टल, जिंदा कारतूस और हेरोइन बरामद की है। पुलिस मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस टीम ने आज फिरोज गांधी कालोनी सै एक युवक को गिरफ्तार किया है।सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया उससे हथियार बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अजय निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई। अन्य मामले में अपराध शाखा फरूखनगर पुलिस टीम ने आज दो युवकों गिरफ्तार कर लिया, उनसे 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अहमद अली उर्फ सोनू निवासी पटौदी, गुरुग्राम व मोहिन खांन निवासी बाबरशाह मोहल्ला पटौदी, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।