Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 अक्टूबर। हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में तंबाकू के उत्पाद बेचने पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभाग एक्शन मोड में आ गए हैं और इसी कड़ी में आज फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में तंबाकू के सेवन के प्रति, जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को मुंह के कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। वहीं लोगों ने भी सरकार द्वारा एक साल के लिए तंबाकू पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से मुंह के कैंसर और फेफड़ों के कैंसर के मरीजों में कमी आएगी।
इसको लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में सीनियर डेंटल सर्जन की टीम द्वारा लोगों को तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया गया। सिविल अस्पताल की सीनरी डेंटल सर्जन रंजना अरोड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों की सेल पर बैन लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू फ्री कैंपेन शुरू किया गया है और यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्कूल, कॉलेजों और गांव की चौपाल पर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए कितना घातक है। उन्होंने बताया कि यदि घर में भी कोई बीड़ी सिगरेट पीता है तो उसका नुकसान घर के बच्चों और अन्य सदस्यों पर भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि मुंह में सफेद चकते और बार-बार छाले होना तथा जुबान पूरी तरह से बाहर न आना कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में यदि समय रहते इलाज किया जाए तो कैंसर से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए बीड़ी सिगरेट पीते हैं, जबकि यह सही नहीं है यदि स्ट्रेस है तो योग और प्राणायाम करना चाहिए।
वहीं, इस जागरूकता कैंप में मौजूद हरिशंकर और ऊषा ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आयोजित होने चाहिए और तंबाकू पर एक साल का बैन काफी नहीं है, बल्कि इसे सदा के लिए लगाना चाहिएl, उनका कहना था कि आज उन्हें तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है जिसे वह अपने जानकारों के साथ सांझा करेंगे और उन्हें तंबाकू के सेवन के प्रति जागरूक करेंगे।



