
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अगस्त। देश के सभी पोस्ट ऑफिस में ग्राहक को डिजिटल और तेज सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग में एपीटी 2.0 (एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी) अपलोड किया जा रहा है जिसके चलते फरीदाबाद के जिला पोस्ट ऑफिस में नोटिस लगाकर 2 अगस्त से तमाम काम सस्पेंड किए गए हैं। जिसके चलते पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्राहकों को इस बारे जानकारी न होने के चलते वापस लौटना पड़ रहा है। आपको बता दे भारतीय डाक विभाग में एपीटी 2.0 का अर्थ है उन्नत डाक प्रौद्योगिकी 2.0। यह एक डिजिटल अवसंरचना उन्नयन है जिसका उद्देश्य भारतीय डाक की प्रणालियों का आधुनिकीकरण और उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार करना है। यह पहल व्यापक भारतीय डाक आईटी आधुनिकीकरण परियोजना 2.0 का हिस्सा है, जो डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप है।
एटीपी 2.0 (एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी) अपलोड के चलते पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्राहकों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से पोस्ट ऑफिस में कोई काम नहीं हो रहा है और बताया जा रहा है कि सर्वर काम नहीं कर रहा जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, जब पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर मनोज कुमार सेहरावत से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि पूरे देश में एपीटी 2.0 ( एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी ) नया वर्जन लॉन्च हुआ है जिसके चलते वह और उनका स्टाफ कल छुट्टी के दिन रविवार को भी ऑफिस में आए थे लेकिन इस नए वर्जन को लेकर सभी जगह कुछ परेशानियां आ रही है और उन्हें उम्मीद है आज शाम तक यह वर्जन काम करने लग जाएगा और कल से ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके यहां मैन्युअल डाक वितरण का काम जारी है और उसे नहीं रोका गया है। पोस्टमास्टर ने बताया कि इन परेशानियों को लेकर ग्राहकों को अवगत कराया जा रहा है और उनसे सहयोग मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को हमारा आधिकारिक ऑफ रहता है और आज इसके चालू होने की उम्मीद थी, लेकिन दिक्कत के चलते आज सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कोई भी काम ऑफलाइन नहीं होगा और सभी काम ऑनलाइन ही होंगे इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल से ग्राहकों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।