
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अगस्त। फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान में लिफ्ट के पास उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई, जब एक गर्भवती महिला ने देरी से लिफ्ट नीचे आने के चलते वहीं पर ही बच्चे को जन्म दे डाला। लेकिन समय रहते ही तुरंत डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंचे और जच्चा बच्चा को लेकर प्रस्तुति केंद्र में ले गए जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
परिजन उस्मान ने बताया कि वह सुरूरपुर के गोची गांव से अपने साले की पत्नी को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने माना कि हम खुद देरी से उसे लेकर यहां पहुंचे थे और लिफ्ट का नीचे आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान ही डिलीवरी हो गई। उस्मान ने बताया कि तुरंत ही डॉक्टर और स्टाफ जच्चा और बच्चा को समय रहते प्रसूति कक्ष में ले गए जहां अब बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ।