विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तंबाकू मुक्त भारत 3.0 अभियान का शुभारंभ
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बीके अस्पताल फरीदाबाद में तंबाकू मुक्त भारत 3.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को नशे से दूर रहने और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएमओ डॉ. मान सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाए रखने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को नशे से दूरी बनानी होगी, क्योंकि नशे की लत मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से व्यक्ति को कमजोर करती है। डॉ. मान सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में तंबाकू, शराब या अन्य नशे के सेवन से लोग मानसिक राहत तो ढूंढते हैं, लेकिन यह राहत अस्थाई होती है और लंबे समय में यह गंभीर मानसिक रोगों का कारण बन जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और जरूरत पड़ने पर मनोवैज्ञानिक सलाह अवश्य लें।
कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि नशे से मुक्ति ही सच्ची आज़ादी है और मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही समाज और देश के विकास में योगदान दे सकता है। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कौर, डॉ. प्रीति यादव, अनुप्रमा भाटी, प्रदीप सहित मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अस्पताल परिसर में तंबाकू मुक्त भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में जनजागरूकता सामग्री वितरित की गई और लोगों को नशे से दूर रहने तथा मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया।



